आईपीएल 2023 का 19 वां मुकाबला कल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता को 23 रनों से करारी हार का मुँह देखना पड़ा. बता दे की इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 228 रन बनाये थे, इस जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम 7 विकेट के खोकर 205 रन ही बना पाई .
आपको बता दें कि, भले ही , इस मुकाबले मे KKR को हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी सभी फैंस का दिल जीत लिया. अब सभी क्रिकेट फैंस की जुंबा पर रिंकू सिंह का नाम गूँज रहा है और क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज खिलाड़ी रिंकू सिंह की जमकर तारीफ कर रहे है.।
बता दे कि, इस मुकाबले में रिंकू सिंह कोलकाता को मैच जिताने के लिए के अंत तक जिह – जान तक लड़ते रहे. बता दे कि इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 58 रन की धमाकेदार पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले . इसी की बदौलत KKR टीम 228 रन का पीछा करते हुए 205 रन बना सकी. नहीं तो KKR को और भी शर्मनाक हार का मुँह देखना पड़ता
खैर, अब सभी फैंस रिंकू सिंह की इस तरह तारीफ कर रहे है:-
Rinku Singh the warrior!
Scored 58* in 31 balls with 4 fours and 4 sixes. He fought really well for KKR, kept them in the game with Nitish Rana. pic.twitter.com/oED2xpG8tM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2023
But Well Played! Lord Rinku Singh🗿🔥 pic.twitter.com/bfPbm8QdJf
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) April 14, 2023
Yrrr run hi itne jayeda the anyways
Nitish rana Rinku singh ne achhi paari kheli koi nhi next time 🥲 #KKRvsSRH— Ghaus Star ❁ (@ghaus_star) April 14, 2023
Rinku Singh is my hero of the night. Never easy to live with a new-found reputation but he didn’t flinch @rinkusingh235 #KKRvSRH
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 14, 2023