टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, टीम की घोषणा से पहले विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। कोहली ने आईपीएल 2024 में अभी तक 500 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया है कि कोहली का स्ट्राइक रेट उनके लिए कभी चिंता का विषय नहीं रहा है।
आज हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा कि
आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अंतर है। इस कारण से चयन समिति ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर ध्यान नहीं दिया है। टीम में बैलेंस को बनाए रखना जरूरी है और विराट कोहली मध्य क्रम में ऐसा संतुलन प्रदान करते हैं।
अजीत अगरकर ने कहा, हम उनके स्ट्राइक रेट पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अंतर है। आपको अनुभव की जरूरत है। हमें टीम में पर्याप्त संतुलन और ताकत मिली है। आप देखिए और आईपीएल में जो हो रहा है उससे पॉजिटिव लेने का प्रयास करिए। वर्ल्ड कप गेम का प्रेशर अलग होता है।
‘यह उसकी गलती नहीं है कि वह बाहर हो गया’
गौरतलब है कि रिंकू सिंह के टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने पर हर किसी ने हैरानी जताई। उन्होंने भारत की ओर से जितने मौके मिले, शानदार प्रदर्शन किया था और इस कारण से प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। अब रिंकू के बाहर होने पर अजीत अगरकर ने सफाई दी है।
उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि, यह उसकी गलती नहीं है कि वह बाहर हो गया है। शुभमन गिल मामले में भी कुछ गलत नहीं किया। यह सब कम्बीनेशन को लेकर था, जो हम चाहते थे। रिस्ट स्पिनरों के संबंध में पर्याप्त विकल्प चाहते थे। चहल और कुलदीप हमें वह देते हैं। अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर हैं और फिर दो विकेटकीपर हैं।