T20 World Cup Team India: एक ओर जहां सभी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने टॉप 4 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। दरअसल, खेल वेबसाइट ESPN Cricinfo के सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों का चुनाव हो चुका है और इन खिलाड़ियों की टी20 विश्व कप की टीम में जगह पक्की है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा करना अब बेकार है। अब देखने वाली बात यह है कि अभी इनके अलावा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
T20 World Cup के लिए Team India में इनकी जगह पक्की
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने को लेकर इस समय कई खिलाड़ियों के बीच जमकर प्रतिस्पर्धा हो रही है। प्रत्येक स्थान के लिए तीन से चार खिलाडि़यों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। हालांकि, इन चार खिलाड़ियों की जगह टी20 विश्व कप में पक्की हो चुकी है और यह खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी राहत की बात है। इन चार खिलाड़ियों में से सभी बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal), विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।
रोहित-कोहली का शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बल्ले से अपनी-अपनी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। विराट कोहली ने 10 मैचों 71.43 के औसत से 500 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 147 से अधिक रहा है। वहीं, रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक खेले 9 मैचों में 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं।
संघर्ष कर रहे हैं Suryakumar Yadav और Yashasvi Jaiswal
आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव के बल्ले अब तक बहुत रन नहीं निकले हैं। सूर्यकुमार ने 6 मैचों में 27.67 की औसत से मात्र 166 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक फिफ्टी जड़ी है, जिसके बाद से उनके बल्ले बड़ी पारी नहीं आई। वहींं, यशस्वी जयसवाल ने 9 मैचों में सिर्फ 249 रन बनाए हैं। जबकि, इसमें एक मैच के दौरान उन्होंने शतक जड़ा था। ऐसे में उस पारी को निकाल दें यशस्वी का औसत काफी खराब दिखता है।