Virat Kohli: आईपीएल 2023 20वां रोमांचक मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB Vs DC) के बीच आज यानी 15 अप्रैल को बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहा इस मैच में किंग कोहली ने बेह्तरीन पारी की शुरुआत करते हुए आईपीएल का अपना 47वां अर्धशतक ठोक दिया है.
अपने आईपीएल के 47वां अर्धशतक ठोकने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी अग्रेसिव मोड में जश्न मनाया. उन्होंने अपने अपना अर्धशतक को ऐसे मनाया किया जैसे उन्होंने तूफानी शतक ठोक दिया हो. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli ने जड़ा आईपीएल का 47वां अर्धशतक, मनाया अनोखा जश्न
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते बैंगलोर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बैंगलोर के वर्तमान कप्तान फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने के लिए आये .
जिसके बाद कप्तान डुप्लेलिस ने 16 गेंदों पर 22 रन की छोटी पारी खेलकर आउट हो गये . तो वहीं विराट कोहली ने 34 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक ठोक दिया. इस 47वां अर्धशतक ठोकने के बाद कोहली ने शतक वाला जश्न को मनाया है.
Ig this celebration is specially for saurav ganguly #ViratKohli #RCBvDC pic.twitter.com/urMyLaSpaE
— Lakshit sehgal (@Lakshit_07) April 15, 2023
#King is always king 👑👑👑
50 /33
Love you #RCB fans ❤️❤️❤️#RCBvDC#rcbtickets #ipl #ViratKohli pic.twitter.com/vVQWyiUqCj— Vikash_rj_25 🇮🇳🇮🇳 (@Vikash_rj_25) April 15, 2023