गिल की गुगली पर मचा शोर, शुभमन को गेंदबाजी करता देख नहीं रुकी विराट-रोहित की हंसी, VIDEO हुआ वायर

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अंतिम मुकाबला ड्रॉ रहा. टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से कम स्कोर पर जीत दर्ज करनी थी लेकिन भारतीय टीम इंडिया ऐसा करने में सफ़ल नहीं रही है कंगारू टीम के ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने क्रिच निगाहें जामाते हुए भारत के सपने पर पानी फ़ेर दिया हेड ने 163 गेंदों में 90 रन बनाए, वहीं लाबुशेन 213 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैच के दौरान एक ऐसा घटना हुआ जब प्रमुख गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहा था तो कप्तान रोहित शर्मा ने पार्ट टाइम गेंदबाज को गेंद थमा दी जिन्हें लोग शायद ही कभी गेंदबाजी करते नहीं देखा था कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद गिल के हाथ के मे थमा दी और फिर तो जो हुआ उसका अंदाजा गिल (Shubman Gill) को भी यकीन नहीं हुआ।

गिल की गुगली पर मचा शोर

शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें दिन के अंतिम मुकाबले कुछ समय के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गिल को गेंदबाजी करने के लिए गेंद थमा दी, गेंद हाथ में मिलते ही गिल एक शानदार गेंदबाज की तरह नजर आये . उनकी गेंदबाजी करता देख केवल टीम खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस भी काफी रोमांचित हो गए और गिल के अंदर हरभजन सिंह की झलक नजर आई और गिल की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है

error: Content is protected !!