VIDEO: 33 की उम्र में चीते से भी तेज रफ्तार, DC की इस खिलाड़ी में दौड़ा राजधानी ट्रेन का करंट, हवा में लपका अविश्वसनीय कैच

DC vs RCB: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था इस मुकाबले एक ऐसा घटना देखने को मिला है जब दिल्ली की ओर से शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने एक अदभुत कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया है । इसका घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

सुपर वुमेन की तरह शिखा पांडे ने लपका कैच

आपको बता बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए। दरअसल यह घटना 12.4 ओवर में घटा हुआ था । दिल्ली की तरफ से तारा नॉरिस शिखा पांडे गेंद फेंक कर रही थी गेंद शानदार एंगल के साथ, नाइट लाइन की तरफ जाती है और बल्लेबाज हेथर नाइट स्वीप की तरफ तेजी से शाॅट फाइन की तरफ खेलती है तभी सिखा शॉर्ट फाइन की बाईं ओर डाइव लगाकर एक लाजवाब कैच पकड़ लेती है शिखा पांडे (Shikha Pandey) का ये अदभुत कैच बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि शिखा की उम्र 33 साल है और इस उम्र में चीते की तरह फुर्ती होना, अपने आप में बड़ी बात है।

ऋचा घोष और एलिस पेरी ने खेली ताबड़तोड़ पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत कुछ खास नहीं हो पाई, कप्तान स्मृति मंधाना सस्ते में आउट हो लौट गईं। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में पर 8 रन बनाई । उसके बाद ऋचा घोष और एलिस पेरी ने बैंगलोर की पारी को संभाला और दिल्ली के गेंदबाजों कुटाई की । ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 37 रन बनाए तो वहीं, एलिस पेरी ने 52 गेंदों में 5 छक्के-4 चौके की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली। इन सबके अलावा सोफी ने 21 रन बनाय थे आपको बता दें कि दिल्ली की तरफ से सिखा पांडे ने 3 विकेट और तारा ने 1 विकेट लिया।

error: Content is protected !!