DC vs RCB: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था इस मुकाबले एक ऐसा घटना देखने को मिला है जब दिल्ली की ओर से शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने एक अदभुत कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया है । इसका घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
सुपर वुमेन की तरह शिखा पांडे ने लपका कैच
आपको बता बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए। दरअसल यह घटना 12.4 ओवर में घटा हुआ था । दिल्ली की तरफ से तारा नॉरिस शिखा पांडे गेंद फेंक कर रही थी गेंद शानदार एंगल के साथ, नाइट लाइन की तरफ जाती है और बल्लेबाज हेथर नाइट स्वीप की तरफ तेजी से शाॅट फाइन की तरफ खेलती है तभी सिखा शॉर्ट फाइन की बाईं ओर डाइव लगाकर एक लाजवाब कैच पकड़ लेती है शिखा पांडे (Shikha Pandey) का ये अदभुत कैच बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि शिखा की उम्र 33 साल है और इस उम्र में चीते की तरह फुर्ती होना, अपने आप में बड़ी बात है।
Two wickets with the ball and then a screamer to dismiss Heather Knight!
What a game Shikha Pandey in having!!!#RCBvsDC #DCvRCB #WPL2023 #EllysePerry #SmritMandhana pic.twitter.com/pBDEL7iOPM
— OneCricket (@OneCricketApp) March 13, 2023
ऋचा घोष और एलिस पेरी ने खेली ताबड़तोड़ पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत कुछ खास नहीं हो पाई, कप्तान स्मृति मंधाना सस्ते में आउट हो लौट गईं। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में पर 8 रन बनाई । उसके बाद ऋचा घोष और एलिस पेरी ने बैंगलोर की पारी को संभाला और दिल्ली के गेंदबाजों कुटाई की । ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 37 रन बनाए तो वहीं, एलिस पेरी ने 52 गेंदों में 5 छक्के-4 चौके की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली। इन सबके अलावा सोफी ने 21 रन बनाय थे आपको बता दें कि दिल्ली की तरफ से सिखा पांडे ने 3 विकेट और तारा ने 1 विकेट लिया।