IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल फील्डिंग में कमाल की नजर आए। उन्होंने टीम के लिए कई अहम कैच लपके। इसी बीच उन्होंने (Shubman Gill) कंगारू टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सीन एबॉट को भी कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने सुपरमेन की तरह हवा में डाइव लगाकर उनका कैच लिया। वहीं, अब उनके इस बेहतरीन का कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
डाइव लगाकर Shubman Gill ने किया कंगारू बल्लेबाज को आउट
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 34वां ओवर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लेकर आए। इस दौरान बल्लेबाजी के लिए स्ट्राइक एंड पर सीन एबॉट मौजूद थे। सिराज ने इस ओवर की चौथी गेंद बल्लेबाज को आउटस्विंगर डाली। जिसके बाद गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर सिलप की ओर तेज़ी से चले गई। ऐसे में वहां फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल ने अपने दाहिने ओर सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए कैच लपक ली।
गिल का ये कैच देखकर ऐसा लगा जैस कि उन्होंने जो दो कैच ड्रॉप की थी उसकी भरपाई कर दी। उनके ये कैच पकड़ते ही ऑस्ट्रेलियन टीम को नौवां झटका लगा और टीम एक बड़े कौलेप्स की तरफ बड़ी। वहीं, एबॉट को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा। मेहमान टीम की पारी खत्म हो जाने के बाद युवा भारतीय खिलाड़ी के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसको पसंद भी कर रहे हैं।
Shubman Gill Catch Video: गिल के कैच का वीडियो:
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) March 17, 2023