“आज तो खोटा सिक्का काम आ गया”, केएल राहुल पहले ODI में बने जीत के हीरो, तो सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में अपनी फॉर्म में वापसी आ गए है। उन्होंने एक बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को सीरीज के पहले ही मुकाबले में शानदार जीत दिला दी है।

उन्होंने एक छोर से विकेट को संभालते हुए टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया। इसी बीच उन्होंने अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक जमाया। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस केएल राहुल पर जमकर प्यार लुटा रहे है। वहीं उनकी जमकर तरीफ करते हुए उनके नाम के कसीदे भी पढ़ रहे हैं।

KL Rahul ने जीताया पहला वनडे मुकाबला

केएल राहुल ने सीरीज के पहले ही मुकाबले में अपनी कमाल लाजवाब पारी से वापसी के संकेत दे दिए है। हालांकि, उनकी यह पारी काफी धीमी रही। लेकिन, जल्दी-जल्दी विकेट के कारण राहुल (KL Rahul) पर काफी ज्यादा दवाब बन गया था। इसी बीच उन्होंने एक जबरदस्त पारी खेल कर टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे खड़ा कर दिया है।

वहीं भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में राहुल ने 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसी जीत के साथ ही भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर राहुल की जमकर प्रशंसा कर रहे है और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देकर उनकी फॉर्म वापसी आने की बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ फैंस ने आईपीएल के निकट उनकी धाकड़ बल्लेबाजी देख ट्रोल भी किया है, जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं ।

फैंस ने दी प्रतिक्रियाए –

Happiest person on KL Rahul’s today innings @cricketaakash #AakashChopra #aakashvani #KLRahul𓃵 @klrahul #INDvsAUS pic.twitter.com/Aeus2loj6p

error: Content is protected !!