IND vs AUS : कोहली की अर्धशतकके लिए अक्षर पटेल ने दी कुर्बानी, विराट ने कराया Run Out, फिर हंसी-ख़ुशी लौटे पवेलियन, VIDEO वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज तीसरा और आखिरी मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया जा रहा है। इस मैच में एक ऐसा वाकया भी आया जब विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से अक्षर पटेल (Axar Patel) रन आउट हो गए। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते कंगारू टीम ने 49 ओवर में 269 रनों पर ढेर हो गई।

अक्षर पटेल ने आपने विकेट दी कुर्बानी

दरअसल, ये घटना 28.5 ओवर की है जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने अक्षर पटेल (Axar Patel) थे। अक्षर ने इसे मिड-विकेट की तरफ फ्लिक किया और सिंगल के लिए सेट हो गया, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) स्मिथ को आगे बढ़ते हुए देख रहे थे, इसी बीच उन्होंने अक्षर को वापस जाने का इशारा किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

स्मिथ ने गेंद को फ्लिक किया और केरी के लिए जमीन पर लेट गए और दौड़ते हुए स्टंप्स की गिल्लियां गिड़ा दी। पता नहीं गलती किसकी थी लेकिन अक्षर का वापस लौटना काम नहीं आया। सवाल ये है कि क्या विराट कोहली सिंगल के लिए जा सकते थे? क्या एक्सर को गेंद के स्मिथ के पास से गुजरने का इंतजार करना चाहिए था? अक्षर पटेल को एक्सपेरिमेंट के तौर पर नंबर 4 पर भेजा गया था जहाँ वो 2 रन बना पाए। हालांकि, उनके रन आउट होने के बाद कोहली ने अपना वनडे में 65 वां अर्धशतक बनाया। कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए।

269 पर सिमटी कंगारू की पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इनके आउट होते ही टीम लड़खड़ाने लगी। हेड ने 31 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए तो वहीं, मार्श ने 47 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का की मदद से 47 रन की पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ 0, वॉर्नर 23 जबकि लाबुसेन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

फिर निचले क्रम में एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस ने आकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू किये थे लेकिन इनकी पारी पर भी जल्द ही विराम लग गया। कैरी ने 38 जबकि स्टोइनिस ने 25 रन बनाए। बता दें कि इस मैच में भारत की तरफ से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 और सिराज-अक्षर पटेल 2-2 विकेट हासिल किये।

error: Content is protected !!