भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज तीसरा और आखिरी मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया जहाँ कंगारू टीम ने 21 रन से मैच को अपने नाम किया और सीरीज को 2-1 से जीता।
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते कंगारू टीम ने 49 ओवर में 269 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रनों पर ढेर हो गई।
269 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इनके आउट होते ही टीम लड़खड़ाने लगी।
हेड ने 31 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए तो वहीं, मार्श ने 47 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का की मदद से 47 रन की पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ 0, वॉर्नर 23 जबकि लाबुसेन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
फिर निचले क्रम में एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस ने आकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू किये थे लेकिन इनकी पारी पर भी जल्द ही विराम लग गया। कैरी ने 38 जबकि स्टोइनिस ने 25 रन बनाए। बता दें कि इस मैच में भारत की तरफ से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 और सिराज-अक्षर पटेल 2-2 विकेट हासिल किये।
कोहली की फिफ्टी के बावजूद हारी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तीसरे वनडे में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया जब मैदान पर आई तो शुरुआत बेहद अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, ये जोड़ी उस समय टूट गई जब कप्तान रोहित 17 गेंदों में 2 चौके-2 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गिल 49 गेंदों में 1 छक्का- 4 चौके की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, इनके आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दमदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 72 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का की मदद से 54 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक और जडेजा से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। हार्दिक ने 40 जबकि जडेजा ने 18 रन बनाए। अंत में सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कुलदीप यादव 6 रन पर रन आउट हुए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ज़म्पा ने 4, ऐस्टन अगर ने 2 जबकि स्टोइनिस-एब्बोट ने 1-1 विकेट लिया।
रोहित शर्मा ने की बड़ी गलती
गौरतलब है कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी गलती पूरी टीम पर भारी पड़ गई। पहले तो उन्होंने गलत प्लेइंग 11 का चयन किया और सूर्या को टीम में बरकरार रखा। रोहित उनकी जगह शार्दुल या सुंदर में से किसी एक को मौका दे सकते थे जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
इसके बाद भारतीय पारी के दौरा उन्होंने बाद एक्सपेरिमेंट किया और अक्षर पटेल को नंबर 4 पर भेज दिया, जिससे निचले क्रम में कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं बचा और सभी सरेंडर करते चले गए। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत को हार रोहित के इन फैसलों की वजह से मिली है।