VIDEO : रवींद्र जडेजा के आधे सेकंड के स्टेप से गूंज उठा पूरा स्टेडियम, इस वायरल VIDEO ने जीता करोड़ों फैंस का दिल

आईपीएल का आगाज़ 31 मार्च से शुरू होने वाला है. सीज़न का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच अममदाबाद में खेला जाएगा. एमएस धोनी की आगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग भी अपनी तैयारी पूरी करने की कोशिश में लगी है. टीम के सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं और जमकर पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे है. फैंस भी अभ्यास मैच के दैरान चेन्नई का हौसला बुलंद करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं मैदान पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक ऐसा एक्शन कर दिया जिसके बाद फैंस ज़ोर-ज़ोर से पूरे स्टेडियम में चिल्लाने लगे.

फैंस दे रहे हैं भरपूर साथ

गौरतलब है कि चेन्नई अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद 3 अप्रैल को घर में पहला मैच खेलेगी. लेकिन चेन्नई के फैंस का सब्र का बांध टूट चुका है और अभ्यास मैच के दौरान भी दर्शक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. लोग चेन्नई की जर्सी और टीम के झंडे लेकर मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अभ्यास मैच में पहुंच रहे हैं. वहीं सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी फैंस को खूब इंटरटेन कर रहे हैं.

जब अल्लू अर्जुन बने जडेजा

दरअसल फिल्म पुष्पा का खुमार लोगों के दिमाग से उतरने का नाम नही ले रहा है. आम आदमी से लेकर खिलाड़ी तक पुष्पा का स्टाइल मारते हुए मैदान पर नज़र आता रहता हैं. वहीं रवींद्र जडेजा भी अभ्यास मैच में दर्शकों को देखकर आउट ऑफ कंट्रोल हो गए. जिसके बाद जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पुष्पा का सिग्नेचर पोज़ दिया “झुकेगा नहीं साला”. इस पोज़ के बाद दर्शक ज़ोर ज़ोर से स्टेडियम में चिल्लाने लगे.

फैंस कर रहे हैं पसंद

जाहिर है की रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अल्लू अर्जुन के शहर में उनका सिग्नेचर पोज़ देते हुए नज़र आए हैं. जो अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बताते चले कि रविंद्र जडेजा अकसर मैदान पर लोगों को मनोरंजित करने का काम करते रहते हैं और एक बार फिर जडेजा ने अपना जलवा दिखाते हुए फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस इस वीडियो पर अपनी तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को सीएसके ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

error: Content is protected !!