Suryakumar yadav:आईपीएल के 16वां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में मुकाबला खेला गया जहां पर मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की । इस मैच में मुंबई की टीम को 173 रनों का टार्गेट मिला था जिसे रोहित शर्मा के शानदार पारी बदौलत से टीम ने शानदार जीत दर्ज की, इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Surykumar yadav) से बड़ी पारी आशा थी लेकिन सूर्यकुमार यादव पहली गेंद पर आउट हो गये जिसके बाद मैदान पर उनकी पत्नी का रिएक्शन देखने लायक था।
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से पहली गेंद पर ही हुए आउट
टीम इंडिया के मिस्टर 360° कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव का फॉर्म इन दिनों बेहद खराब चल रहा है और उन्होंने इस सीजन के दो मुकाबलों में रन बनाने में नाकाम रहे ऐसे फैंस दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद थी लेकिन इस मैच वह पहली गेंद पर आउट हो गये और देखिए वीडियो उनकी पत्नी के चेहरे पर उदासी छा गई जो उनका सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड में आई थी।
सूर्यकुमार यादव के आउट होने पर पत्नी हुई मायूस
सूर्यकुमार यादव लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में असफ़ल रहे थे और दिल्ली के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे वह मैदान पर उतरते ही मुकेश कुमार की पहली गेंद पर अपना कैच कुलदीप यादव के हाथो थमा बैठे उन्हें पहली गेंद पर आउट होता देखकर उनकी पत्नी देवीशा के चेहरे पर मायूसी छा गई जो मैदान में उनका सपोर्ट करने के लिए आई थीं और देखते ही देखते यह पल कैमरे में कैद हो गया और सभी लोग और इसी वजह से सूर्यकुमार यादव का खूब मजाक बनाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो
जब इसकी गाड़ी चलती है तो लगता है की आसमान छू लेंगे लेकिन जब ये पटरी से उतरती है तो मंजिल छोड़िए, रास्ते भी डरवाने लगने लगते है ।
ख़ैर! वक्त की नियति है की वो बदलता जरूर है, ये वक्त भी जल्दी बीतेगा…ये अंधेरा छटेगा और नवा सूरज भी निलकेगा… #SuryakumarYadav@surya_14kumar pic.twitter.com/9Ki2d9ImU9— Bhupendra Kumar|भुपेन्द्र कुमार| (@KrBhupendraa) April 11, 2023