VIDEO : पॉवेल ने 4 साल के बॉल ब्वॉय को बचाने के चलते खुद हुए चोटिल, live मैच में होते होते बचा बड़ा हादसा

South Africa vs West Indies, 2nd T20I:दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय t20 इंटरनेशनल मैच की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है जहां रोमांच से भरे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए वेस्टइंडीज की ओर से मायर्सने 27 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली तो दूसरी और चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 10 चौके और 11 छक्के की मदद से 118 रन बनाए। वहीं जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरी तो एक बड़ा हादसा होते होते बचा । जहां चार साल के बॉल ब्वॉय से भिड़ने से पॉवेल बाल बाल बचे लेकिन वे अपना संतुलन खो बैठे और होडिंग से जा भिड़े।

वेस्टइंडीज के 258 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की तूफानी शुरुआत

वेस्टइंडीज मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना है जहां चार्ल्स ने 40 गेंदों पर 10 चौके और 11 छक्के की मदद से 118 रन बनाए तो दूसरी और रोमन शेफर्ड ने 18 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेली । मायर्स ने 27 गेंदों पर 51 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने तूफानी शुरुआत की जहां 6 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 102 रन ठोक दिए। वहीं 11 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 152 रन बना दिए हैं। वहीं आपको बात दें क्विंटन डि कॉक ने 44 गेंद में 9 चौके और 8 छक्के ठोके। वहीं 22 गेंद ने रीजा ने 50 रन ठोके। मैच का रुख दक्षिण अफ्रीका की ओर मुड़ चला है।

फील्डिंग के दौरान पॉवेल ने दिखाई सूझ बूझ

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के समय यह घटना घटी जब तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्विंटन डिकॉक के करारे शॉट के पीछे मेड ऑफ़ की दिशा में पॉवेल भागे , वहीं गेंद सीमा रेखा के बाहर निकली वहीं बाउंड्री रेखा पर चार साल के बॉल ब्वॉय को बचाते हुए पॉवेल होडिंग के बाहर कूद पड़े हालाकि बड़ा हादसा होने से बचा। पॉवेल ने बच्चे को तो बचा लिया लेकिन खुद होडिंग के बाहर कूद पड़े । हालांकि पाव में चोट लगी और खेल को थोड़ी देर रोकना पड़ा लेकिन फिर पॉवेल मैच में फील्डिंग करते पाए गए । जहाँ बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा ।

वीडियो

error: Content is protected !!