PAK vs AFG: कल यानी 27 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजहाँ क्रिकेट स्टेडियम में टी20 की 2 तगड़ी टीमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों ई टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 182 रनों का शानदार स्कोर लगाया। जवाब में 183 रनों का टारगेट चेस करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान इस बड़े टारगेट को चेस नहीं कर पाई अंत में लक्ष्य से 66 रन पीछे रह गई। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान एक काफी खतरनाक वाकया देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इहसानुल्लाह ने अफगानी बल्लेबाज का सर फोड़ दिया
पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेले गए कल तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 7 विके टके नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में चेस करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पावरप्ले के अंदर ही टीम के शुरुआती 3 अहम बल्लेबाज आउट होके पवेलियन लौट गए थे। इसी बीच मैदान पर एक खौफनाक वाकया देखने को मिला।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी का 11 ओवर चल रहा था। गेंदबाजी कर रहे थे पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज इहसानुल्लाह सामने स्ट्राइक पर थे विस्फोटक बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ओवर की तीसरी गेंद इहसानुल्लाह ने लगभग 150 की ऊपर की रफ्तार से शॉर्ट गेंद फेंकी। बल्लेबाजी कर रहे नजीबुल्लाह जादरान गेंद की लेंथ समझ नहीं पाए। वो गेंद से बचने को हुए तबटक गेंद उनकी गर्दन के नीचे वाले हिस्से में जा लगी। जादरान तुरंत बल्ला छोड़ साइड में आ गए। वो दर्द से कराह रहे थे, उनकी गर्दन से खून भी निकल आया सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
Don’t mess up with pakistani Fast Bollers Ever 👽 Ihsanullah to afghan batters today.
“Get Well Soon” bro.#AFGvPAK #ihsanullah #PakvsAfghanistan pic.twitter.com/EVyNH5lPoj— Shoaib کھرل (@RoyMuhammadSho1) March 28, 2023
PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने सीरीज 2-1 से जीती
पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेली गई 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कल खेला गया। सीरीज के दो मुकाबले जीत के अफगानिस्तान ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। सीरीज का आखिरी मैच जीत के पाकिस्तान ने अपनी थोड़ी बहुत इज्जत रख ली। आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली दफा कोई सीरीज हराई है।