VIDEO : धोनी ने आसमान में 85 मीटर का जड़ा तूफानी हेलिकॉप्टर छक्का , उड़े हार्दिक के होश, 7 गेंद पर बनाये14 रन

आईपीएल( 2023) 16वां सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीचअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है। जहा गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या जीतकर चेन्नई टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 बनाया थे ।चेन्नई सुपर किंग तरफ से सर्वाधिक रन ऋतुराज गायकवाड ने बनाये है उन्होंने महज 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के की मदद से 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। ‌‌

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 10 ओवर में 100 रन बना लिए थे जहां ऋतुराज गायकवाड तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 92 रन की विस्फोटक खेली, गायकवाड के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रिच पर टिक नहीं पाया वहीं सलामी बल्लेबाज कन्वे 1 रन, मोईन अली 23 रन, बेनस्टॉक 7 रन, अंबाती रायडू 12 रन एवं शिवम दुबे 19 रन था रविंद्र जडेजा 1 रन बनाकर पवेलियन पधार दिए । बता दे कि गुजरा टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 बार 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, वहीं राशिद खान ने 4 में ओवरों 26 रन देकर दो विकेट हासिल किये इसके बाद अलजर्री जोसेफ ने 4 ओवर में दो विकेट हासिल किये ।

धोनी के बल्ले ने मचाया हाहाकार

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के फैंस को माउस ना करते हुए माही ने विस्फोटक अंदाज में शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने सिर्फ सात गेंदों पर 1 चौकों और एक हेलिकॉप्टर छक्के मारकर कुल 14 रन बनाये इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। अंतिम ओवर फेंकने आए लिटिल के तीसरी ही गेंद पर स्क्वायर की दिशा में धोनी ने 85 मीटर का हेलिकॉप्टर छक्का लगाया, जैसे ही यह छक्के लगा तो तुरन्त ही धोनी के नाम गूँज उठा इसके बाद चौथी गेंद जबरदस्त चौका लगाया । धोनी ने सिर्फ 7 गेंदों पर 14 रन की नाबाद पारी खेली ।

वीडियो

error: Content is protected !!