T20 का पैसा-वसूल मुकाबला, 13 छक्के, 30 चौके, 12वें नंबर के खिलाड़ी ने RCB के जबड़े से छीनी जीत

KKR vs RCB: आईपीएल 2023 का आज 9वां मुकाबला कोलकता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में डू प्लेसिस की आरसीबी शाहरुख़ खान की केकेआर से उनके घरेलू मैदान पर भिड़ती नज़र आई. आईपीएल में इन दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है और आज भी कुछ ऐसा को मिला.

फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने गुरबाज और शार्दुल के ताबड़तोड़ अर्धशतको की बदौलत 205 रन का लक्ष्य खड़ा किया. इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने अपनी लडखडाती पारी और केकेआर के स्पिनरों के सामने घुटने टेकने के बाद ने 123 रन बनाकर मैच को 81 रन से गँवा दिया. तो आइये एक नजर डालते है इस रोमांचक मुकाबले के हर पहलू पर.

कोलकाता नाईट राइडर्स

कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी
1-6 ओवर : पॉवरप्ले KKR – 47/2
ओवर 0.3 – सिराज की गेंद लेग साइड पर वाइड, कीपर को किया बीट, मिला चौका

ओवर 0.5 – गुरबाज ने कवर्स की तरफ बैकफूट पर खेला, मिला पॉइंट के पास चौका

ओवर 2.3 – सिराज की एक और ढीली गेंद, ऑफ स्टंप के बहरा काफी जगह, गुरबाज ने बटोरे चार रन

ओवर 2.4 – स्लो गेंद पर गुरबाज बाल-बाल बचे, कीपर को बीट कर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, मिले चार रन

ओवर 2.5 – सिराज की गेंद पर गुरबाज ने थर्ड मैंन पर लगाया जोरदार शॉट, एक टप्पा गेंद बाउंड्री पार, मिले चार रन. ओवर 3.2 – विली ने ऑफ़ स्टंप पर की गेंद, वेंकटेश बैकफूट पर हुए गेंद को किया मिस, बैंगलोर को मिला पहला विकेट. (वेंकटेश अय्यर 3 रन, 7 गेंद, 0x4, 0x6). ओवर 3.3 – विली की बाहर जाती गेंद पर मंदीप सिंह दिखे हैरान, सीधे ऑफ स्टंप पर लगी गेंद, बिना खाता खोले गये पवेलियन (मंदीप सिंह, 0 रन, 1 गेंद)

ओवर 4.2 – आकाशदीप की शोर्ट पिच नो बल, गुरबाज ने छक्का जड़ बटोरे 6 रन, ओवर 4.5 – आकाशदीप की मिडिल स्टंप गेंद को फाइन लेग पर खेल गुरबाज ने बटोरे 4 रन. ओवर 5.3 – विली की गेंद पर मिड विकेट पर गुरबाज ने जड़ा चौका, 4 रन बटोरे.

7-15 ओवर – मिडिल ओवर – KKR – 140/5
ओवर 6.1 – ब्रेसवेल ने पहली गेंद पर झटका पहला विकेट, स्विच हिट के चक्कर में नितीश के ग्लव पर लगी गेंद, कीपर कार्तिक ने लिया आसान कैच, आरसीबी के रिव्यु से अंपायर ने बदला अपना फैसला दिया आउट. ओवर 7.1 – शाहबाज़ की गेंद लगी पैड पर अंपायर ने दिया आउट, गुरबाज ने लिया रिव्यु तो अंपायर ने बदला फैसला, नॉट आउट रहा बल्लेबाज़

error: Content is protected !!