महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के बहुत बड़े क्रिकेटर हैं और उन्हें विश्व का सबसे फूल कप्तान का हो जाता है. बताने की महिंद्र सिंह धोनी ने एक से बढ़कर एक बड़े मुकाम हासिल किए हैं और कभी एक-एक पैसा के लिए तरसने वाले महेंद्र सिंह धोनी आज करोड़ों के मालिक हैं.
करोड़ों की प्रॉपर्टी होने के बाद भी ध्वनि बहुत ही सादगी भरी जिंदगी जीते हैं और उनकी सादगी भरी जिंदगी जीने के स्टाइल को देखकर लोग उनके कायल हो जाते हैं. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अपने फॉर्म हाउस में ऑर्गेनिक खेती करते हैं और उन्हें खेती करने का बहुत शौक है.
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती है जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं. साक्षी अक्सर महेंद्र सिंह धोनी की खेती की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
धोनी के पॉलीहाउस में इस समय पीले रंग के तरबूज और मिठास से भरपूर खरबूजे की उन्नत किस्म के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही पत्तागोभी समेत कई तरह की सब्जियों के पौधों की तैयारी भी की जा रही है.
धोनी के फार्म हाउस में कुल दो पॉलीहाउस हैं. जहां अलग-अलग किस्म के बीज से पौधे तैयार किए जाते हैं. एक पॉलीहाउस में जहां हरे, पीले और लाल रंग के शिमला मिर्च लगाए गए हैं. वहीं दूसरे पॉलीहाउस में सिर्फ पौधे तैयार करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है
इसमें फिलहाल वैसे तरबूजे के पौधे तैयार किए गए हैं, जो अंदर से लाल के बजाय पीले रंग के होते हैं, साथ ही बेहद रसीले भी. वहीं आमतौर पर फीके खरबूजे के बजाये चीनी की तरह मिठास वाले खरबूजे लगाए गए हैं, जिनका स्वाद आपको चौंका देगा.
पिछली बार भी धोनी के फार्म हाउस से बाजार पहुंचे खरबूजों के स्वाद ने लोगों को चौंकाया था. क्योंकि ये खरबूजें आम खरबूजों से बेहद अलग थे और खाने में इनकी मिठास किसी सेब से कम नहीं थी.बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के फार्म हाउस के पॉलीहाउस में इस बार रंग-बिरंगे शिमला मिर्च की खेती भी की गई है.