एबी डिविलियर्स: आईपीएल 2023 (IPL 2023) को शुरू होने में अब 3 दिनों का ही समय बचा है। 31 मार्च से पूरी दुनिया आईपीएल के रंग में डूब जाएगी। इसी बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कल यानी 26 मार्च को बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 16वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की नई जर्सी लॉन्च की गई।
इस ईवेंट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) भी मौजूद रहे।इसी बीच एबी डिविलियर्स ने अपने और क्रिस गेल के दोबारा खेलने को लेके एक बड़ा बयान दे दिया। जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कह दिया डिविलियर्स ने
क्रिस गेल और मुझे प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी – एबी
कल यानी 26 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की नई जर्सी लॉन्च की गई। जिसमें बेंगलुरु के मैदान में फैंस खचाखच भरे हुए थे। मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 2 दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle) भी मौजूद थे। टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ दिग्गज विराट कोहली भी ईवेंट में मुख्य रूप से मौजूद थे
संन्यास ले चुके गेल और डिविलियर्स दोनों ही खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने हाल ऑफ फ़ेम में भी जगह दी। दोनों ही खिलाड़ी इस हाल में जुड़ने वाले पहले 2 खिलाड़ी बने हैं। ईवेंट के दौरान एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle) ने फैंस और पत्रकारों के सवाल के जवाब भी दिए।
इसी बीच गेल से उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेके खेलने को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में गेल ने कहा “बिल्कुल, मुझे अच्छा लगेगा। मैं तैयार हूं।” लेकिन बीच में ही डिविलियर्स ने हस्तक्षेप करते हुए कहा,“मुझे लगता है कि इस समय टीम बहुत अच्छी है। हमें शुरुआती एकादश में मौका नहीं मिलेगा। हम इसके बजाय प्रशंसक होंगे और लड़कों को ट्रॉफी घर वापस लाने के लिए समर्थन करेंगे।”
2 अप्रैल को मुंबई से भिड़ेगी RCB
31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 के सीजन में पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें गुजरात टायटंस (Gujrat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आमने-सामने होंगी। 2 अप्रैल को आरसीबी अपना आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी।