पिछले कई महीने से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान चाहता है कि अगर दुनिया की सभी टीमें अगर उनके देश में आकर खेल सकती हैं तो भारत को यहाँ आने में क्या परेशानी है। वहीं, इसके ठीक उलट भारत का रुख साफ़ है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसी बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप 2023
ईएसपीएन क्रीकइन्फो की एक रिपोर्ट की माने तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन इस साल सितंबर के महीने में होना है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान में ही PCB करेगा, लेकिन फर्क सिर्फ इतना रहने वाला है कि भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच दो अलग-अलग वेन्यू को लेकर सहमति भी बन गई है। बताया जा रहा है कि भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाय दूसरे देशों में खेले जाएंगे।
हालांकि कहीं ना कहीं यह BCCI के सामने पाकिस्तान की एक जीत हैं, क्योंकि BCCI इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट करवाकर किसी और देश में कराना चाहता था.
इन देशों में आयोजित हो सकते हैं भारत के मैच
गौरतलब है कि रिपोर्ट में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के वेन्यू को लेकर भी चर्चा भी हो चुकी है, जिसमे यूएई, श्रीलंका, ओमान और इंग्लैंड देश शामिल हैं। हालांकि, अभी इस बात पर मुहर नहीं लग पाई है कि किस देश को भारत के मैचों के लिए मेजबानी का अधिकार मिलेगा।
The 2023 Asia Cup is likely to be played in Pakistan with another overseas venue to host India games https://t.co/sGDUtFxnfI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 24, 2023
बता दें कि ये सब इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि भारत से खेलने के लिए सिर्फ पाकिस्तान को ही यात्रा नहीं करनी होगी बल्कि जितने भी देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, उन्हें भी यात्रा करनी होगी। ऐसे में एशियाई क्रिकेट काउंसिल इसपर काफी गौर से विचार भी कर रहा है।
वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2023
गौरतलब है कि वनडे विश्व कप कप को ध्यान में रखते हुए, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फॉर्मेट 50 ओवर वाला रखा गया है। 2022 में टी20 विश्व कप के कारण ये 20 ओवर का था। भारत ने अपना आखिरी वनडे फॉर्मेट वाला एशिया कप 2018 में जीता था। उस समय रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे थे क्योंकि विराट कोहली अपनी शादी में व्यस्त थे।