भोजपुरी इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस निधि झा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दे निधि झा ने न केवल भोजपुरी फिल्मों में काम किया बल्कि वह कई भोजपुरी टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने कुछ हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है जिनके जरिए उन्हें एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
बता दे निधि झा ने मशहूर अभिनेता यश कुमार से शादी रचाई। शादी के बाद से निधि का लुक पहले से काफी बदल चुका है जिसकी वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी है। आइए देखते हैं निधि झा की लेटेस्ट तस्वीरें….बता दें कि निधि झा ने साल 2020 में मशहूर भोजपुरी एक्टर यश कुमार से शादी रचाई है। दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। दरअसल निधि झा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और फैंस ने भी इन्हें प्यार दिया था।
गौरतलब है कि यह यश की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी भोजपुरी इंडस्ट्री की ही जानी मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह से हुई थी। अंजना और यश कुमार की एक बेटी भी है जिसका नाम अदिति है। हालांकि बेटी के जन्म के बाद अंजना और यश कुमार का तलाक हो गया।
इसके बाद निधि के साथ उन्होंने अपनी दूसरी शादी रचाई और दोनों खुशहाल जीवन जी रहे हैं। लेकिन शादी के बाद निधि झा पूरी तरह बदल चुकी है। वह पहले काफी फिट रहती थी लेकिन अब अचानक से उनका वजन बढ़ गया जिसकी वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार हुई।हाल ही में निधि झा की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह काफी स्लिम ट्रिम दिखाई दी, लेकिन शादी के बाद अचानक उनके लुक में बदलाव आ गया।
वह पहले से ज्यादा मोटी दिखने लगी जिसकी वजह से उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। हालांकि वेट बढ़ने के साथ-साथ निधि झा के चेहरे का ग्लो भी बड़ा है। वह पहले से ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने लगी है। बता दें, जब निधि झा को बुरी तरह ट्रोल किया गया तो उन्होंने एक बार फिर से अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और उन्होंने दोबारा वर्कआउट करना शुरू कर दिया। वह अक्सर जिम की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी।
निधि झा को सबसे ज्यादा पहचान पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक एल्बम के माध्यम से मिली थी। इसमें आने के बाद निधि झा को ‘लुलिया’ के नाम से पहचाना जाने लगा। बता दें निधि झा ने अपने करियर में टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में काम किया है। इसके अलावा वह ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘संकट मोचन’, ‘महाबली हनुमान’ जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है। बता दें, एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वही सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती है।