10 छक्के-51 चौके, लेडी सहवाग व हिटमैन स्मृति का धमाल, टी 20 में बने 386 रन, देखें पॉइंट टेबल

ICC महिला वर्ल्ड कप के तीसरे लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज महिला टीम को 155 रनों से मात दे दी है। मैच में भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने बेहतरीन प्रदर्शन का नमूना पेश करते हुए कमाल की पारी खेली। जहां मंधाना ने 119 बॉल में 123 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले। दोनों की शतकीय साझेदारी के साथ ही भारतीय महिला टीम इस मैच में महिला वर्ल्ड कप का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुई। जानिए, भारतीय टीम की उन महिला खिलाड़ियों के बारे में, जिसकी वजह से भारत को ये शानदार जीत मिली। ​​​

हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप में मचाया धमाल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर न्यूजीलैंड की मेजबानी में जारी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की उप-कप्तानी संभाल रही हैं। वह भारतीय टीम को अकेले अपने दम पर कई मैचों में जीत दिला चुकी हैं। उनका वर्ल्ड कप में बनाया 5 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।

ICC महिला वर्ल्ड कप के तीसरे लीग मैच में हरमनप्रीत ने वनडे करियर में चौथा शतक बनाया। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा शतक है। पंजाब की इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में पहला शतक 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। वहीं, दूसरा शतक उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में लगाया। विश्व कप में उनके 20 छक्के पूरे हो गए हैं।

वीरेंद्र सहवाग से प्रभावित हरमनप्रीत ने क्रिकेट को बनाया करियर

1989 में पंजाब के मोगा में जन्मी हरमनप्रीत कौर के पिता वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। ज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी में दाखिला लेने के बाद हरमनप्रीत क्रिकेट से जुड़ीं। स्कूल में कमलदीश सिंह से क्रिकेट की शुरुआती बारीकियां सीखीं। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से प्रभावित हरमनप्रीत ने क्रिकेट को ही करियर बना लिया।

20 साल की उम्र में हरमनप्रीत ने क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। साल 2009 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट अर्क राइवल्स के खिलाफ मैच खेला था। इसी साल उन्हें महिला क्रिकेट विश्वकप में खेलने का भी मौका मिला।

2017 वर्ल्ड कप में 171 रन की नाबाद पारी

साल 2012 में हरमनप्रीत ने वुमन टी-20 एशिया कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की। उनकी कप्तानी और टीम की कामयाबी को देखते हुए 2013 में हरमनप्रीत को बांग्लादेश में हुए एक दिवसीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया। सीरीज के दूसरे मैच में हरमनप्रीत ने अपना दूसरा शतक बनाया था।

साल 2014 में भारतीय रेलवे में नौकरी लगने के बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गईं। हरमनप्रीत कौर ने 2017 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में 171 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जिन्हें किसी विदेशी टी-20 फ्रैंचाइजी ने साइन किया है। उनके बेहतरीन खेल को देखकर ही उन्हें क्रिकेट की शेरनी कहा जाता है।

क्रिकेट की लेडी सहवाग है स्मृति मंधाना
महिला वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 गेंदों पर शतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना को बाएं हाथ से धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है। साल 2017 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मंधाना ने शतक लगाया था। 2021 में वह साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुनी गई थीं। वहीं, साल 2018 में भी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर चुनी गई थीं। मंधाना को लेडी सहवाग भी कहा जाता है।

आयरलैंड के खिलाफ डेब्‍यू मैच में मचाया था तहलका

मिताली ने सबसे पहले रेलवे के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 1999 में वह वनडे नेशनल टीम में शामिल की गईं और आयरलैंड के खिलाफ डेब्‍यू मैच में शतक (114) ठोककर तहलका मचा दिया था। वह सबसे ज्‍यादा 2457 रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की सातवीं क्रिकेटर हैं। टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वह सबसे ज्‍यादा 17 अर्धशतक लगाने वाली भारत की पहली और दुनिया की तीसरी बल्‍लेबाज हैं। 242 से ज्‍यादा चौके लगाकर वह भारत की पहली और दुनिया की छठी बल्‍लेबाज हैं।

error: Content is protected !!