आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पांचवां मुकाबला चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस एम के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया । जहां मुक़ाबले में मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने ऐसा खतरनाक हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा, जिसे देखकर देखकर दर्शक भी हैरान रह गये । उन्होंने हेलीकॉटर शॉट लगाने के मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
तिलक वर्मा ने जड़ा हेलीकॉप्टर छक्का
दरअसल, ये घटना 19.6 ओवर की है, जब हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे दूसरी तरफ पर तिलक वर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे तिलक वर्मा ने हर्षल पटेल की गेंद को हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए सीधा दर्शक दीघा में पहुंचा दिया । उनका ये छक्का इतना शानदार था कि हर कोई इसे इस छक्के को देखता ही रह गया । तिलक वर्मा का हेलीकॉप्टर शॉट महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाता है। महेंद्र सिंह धोनी भी ऐसे ही शाॅट आखिरी मौके पर मारकर पारी को समाप्त करते थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा काफी वायरल हो रहा है।
तिलक वर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
आपको बता दें कि RCB के विरुद्ध धुरंधर बल्लेबाज हुए फेल तो तिलक वर्मा (Tilak Verma) लोहे की ढाल बनकर तूफानी अर्धशतक लगाया । तिलक ने नाबाद 84 रन पारी खेली । इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 9 चौके देखने को मिला । उनके आलावा नेहाल वढेरा ने 21 रन जबकि अरशद खान 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
#tilakverma helicopter shot pic.twitter.com/qSSKis2hMl
— Gopal Prajapat (@GopalPr04669526) April 2, 2023
वहीं, RCB की ओर से कर्ण शर्मा ने 2 विकेट सिराज, टोप्ले, आकाश दीप, हर्षल पटेल और ब्रेस वेल ने 1-1 विकेट लिये । बता दें कि मुंबई का टॉप ऑर्डर 20 रन का आकड़ा ही पर नहीं कर सकीं रोहित शर्मा 1 रन, ईशान किशन 10 रन, कैमरून ग्रीन 5 जबकि सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन पधार दिये ।