महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स (MI vs UPW) के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) जब आउट हुईं तो उनके पति मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का रिएक्शन देखने लायक था। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस मैच में कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
एलिसा हीली के आउट होने पर मायूस हुए स्टार्क
दरअसल, ये घटना 2.2 ओवर की है जब एलिसा हीली (Alyssa Healy) बल्लेबाजी कर रहीं थीं। इस्सी वोंग ने उन्हें गेंद फेंकी जिसे हीली ने फ्लिक करने का फैसला कर लिया था। स्विंग होने की वजह से गेंद बल्ले का किनारा लगकर मिड-ऑफ की तरफ चली गई जहाँ हरमनप्रीत कौर खड़ी थीं और उन्होंने कोई गलती ना करते हुए, कैच लपक लिया।
एलिसा हीली (Alyssa Healy) के आउट होने के बाद उनके पति मिचेल स्टार्क काफी निराश हुए। उनके निराशा की झलक कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि आज एलिसा हीली (Alyssa Healy) का जन्मदिन भी था और वो अपने जन्मदिन पर 11 रन ही बना सकी।
Starc’s reaction after Alyssa Healy’s wicket #UPWvMI pic.twitter.com/gUjHGuVPnV
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) March 24, 2023
नेट साइवर ब्रंट ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बैटर यास्तिका भाटिया (21) और हेले मैथ्यूज (26) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आती हैं लेकिन वो 14 रन पर क्लीन बोल्ड हो जाती है। उनके आउट होते के बाद नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) मोर्चा संभालती हैं और तूफानी अर्धशतक जड़ती हैं।
ब्रंट ने 38 गेंदों में 2 छक्के-9 चौके की मदद से 72 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। उनके आलावा पूजा वस्त्राकर 4 गेंदों में 1 चौका – 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, अमेलिया केर ने 19 गेंदों में 5 चौके की मदद से 29 रन बनाए। बता दें कि यूपी की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 2 जबकि अंजलि- पार्शवी ने 1-1 विकेट लिया।