IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंदौर टेस्ट मैच अपने दूसरे दिन कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था । पहले कंगारू टीम पहले पारी के आखिरी आधे घंटे में 6 अपने खो दिए थे। तो वहीं टीम इंडिया की पारी भी शुरुआती विकेट गिरने बाद थोड़ी संभालती हुई दिखाई दी , जिसमें बड़ी अहम भूमिका चेतेश्वर पुजारा का रहा उन्होंने इस मुकाबले में बेह्तरीन बल्लेबाज़ी की ।साथ ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की छोटी सी पारी टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में काफी मदद की, अय्यर ने इस पारी में कई लंबे – लंबे लगाए । जिसमें से एक छक्का ने किंग्स कोहली का भी दिल जीत लिया।
Shreyas Iyer के सिक्स पर खुशी झूम उठे Virat Kohli
दूसरे दिन के आखिरी सेशन में भारत के कंगारू टीम के द्वारा पहली पारी में दर्ज की गई 75 रनों को पछाड़ दिया था । 4 विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी बल्लेबाज़ी कर रहे थे । एक छोर से पुजारा धीरे-धीरे खेल रहे थे, दूसरे छोर पर अय्यर ने तूफानी अंदाज ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों जमकर पिटाई कर रहे थे लेकिन पारी के 33वें ओवर में गेंदबाज मैट कुनेहमन के हाथो शिकार हो गए।
ओवर की चौथी गेंद पर कुनेहमन ने एक छोटी गेंद फेंकी जो की तेजी से घूमती हुई ऑफ साइड की तरफ जा रही थी। ऐसे में अय्यर ने बहुत चालाकी से बैकफुट की तरफ जाकर गेंद को मिड विकेट की तरफ छक्के के लिए स्टेडियम से बाहर पहुचा दिया । यह शॉट इतना ख़तरनाक था कि ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली भी खुशी से ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए।
आपको बता दें कि, विराट कोहली की खुशी का राज का यह भी हो सकता है कि इंदौर में खेल गए तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुनेहमन ने ही विराट को आउट किया था ऐसे में गेंदबाज की कुटाई देखकर उनका खुश होना तो बनता ही था, अब जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो –
Shreyas Iyer 🔥 #ShreyasIyer #INDvsAUSTest#IndvsAus #indorepitch #Cricket#CricketTwitterpic.twitter.com/XFoDaFlPI4
— Cricopia.com (@cric_opia) March 2, 2023