Video: सैम कर्रन की घातक गेंद से मुंह के बदल गिरे फाफ डु प्लेसिस, तो कर्रन से भिड़ गए विराट कोहली, गेंदबाज को मांगनी पड़ी माफी

आईपीएल 2023 सीजन के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाज सैम करन की गेंद छूट गई और फाफ जाने लगे। गेंद लगने के बाद विराट कोहली जमीन पर गिर पड़े। बाद में जब पंजाब का गेंदबाज उन्हें ढूंढ रहा था तो कोहली सैम के साथ हंसते हुए नजर आए। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

फाफ डु प्लेसिस हुए सैम की गेंदबाज़ से चोटिल

इंडियन प्रीमियर लीग का 27वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। बैट्समैन फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए और अगली गेंद जो सैम करन ने उन्हें फेंकी वह आरसीबी की पारी का 16वां ओवर था।

जब गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी बॉलिंग लेन की तरफ गया तो गेंद उसके हाथ से छूट गई। इसके बाद उनका फुल टॉस सीधा जाकर फाफ के सिर के चक्कर लगा गया। इससे बल्लेबाजों को काफी हैरानी हुई और वे भागने लगे। सैम अपना बचाव करने की कोशिश में क्रीज पर गिर गए और इसलिए फाफ उनसे माफी मांगने गए। इस दौरान विराट कोहली करण के साथ मस्ती करते और हंसते हुए नजर आए। बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

error: Content is protected !!