LLC 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया एशिया लायंस (Asia Lions) का सामना शेन वॉटसन की वर्ल्ड जाएंट्स से हुआ. इस मुकाबले में एशिया लायंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर लेजेंड्स लीग क्रिकेट की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद शाहिद अफरीदी की टीम ने बीच मैदान पर जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Asia Lions के फ़ाइनल जीतते ही ख़ुशी से झूम उठे शाहिद अफरीदी
दरअसल, इस मुकाबले में एशिया लायंस की बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाई. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहिद अफरीदी (Asia Lions vs World Giants) की अगुवाई वाली एशिया लायंस ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (58 रन) और उपुल थरंगा (57 रन) ने वर्ल्ड जाएंट्स के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
वहीं, जैसे ही मोहम्मद हाफिज ने विनिंग शॉट जड़ा तब डगआउट में बैठे कप्तान शाहिद अफरीदी ख़ुशी से झूम उठे. उन्होंने साथी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी. इधर हार के गम में शेन वॉटसन का चेहरा भावुक हो गया. सोशल मीडिया पर एशिया लायंस के जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यहाँ देखें वीडियो
Asia Lions made history, as they defeat World Giants by 7 wickets to win the title of the Legends League Cricket 2023 under the captaincy of Shahid Afridi. Congratulations Lions 👏
Brilliant from Boom Boom boys! #ShahidAfridi #LegendsLeagueCricket @SAfridiOfficial #LLCT20 pic.twitter.com/d7Z9maxAaO— Team Shahid Khan Afridi (@TEAM_ShahidKhan) March 20, 2023
Shahid Afridi and his boys won the trophy againt shane watson’s Team……….
Damad kuch din pehle Afridi ne aaj trophy jeeti…….. pic.twitter.com/RLWlLC3Kxi— Umer Abdullah (@Umerabdullah123) March 20, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के फ़ाइनल मुकाबले में एशिया लायंस का सामना (Asia Lions vs World Giants) वर्ल्ड जाएंट्स से हुआ. इस मुकाबले में शेन वॉटसन की अगुवाई वाली वर्ल्ड जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जाएंट्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये. जवाब में एशिया लायंस की टीम ने 148 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. साथ ही टीम ने लेजेंड्स लीग (LLC 2023) का ख़िताब भी अपने नाम किया.