BCCI को धोखा देने वाले खिलाड़ी ने पाकिस्तान में मचाया कोहराम, 25 गेंदों में 110 रन, तूफ़ानी बैटिंग का VIDEO वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2023 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) टीम के लिए खेल रहे जेसन रॉय (Jason Roy) का बल्ला टूर्नामेंट में जमकर कोहराम मचा दिया है। पाकिस्तान की पिचों पर रॉय ने बल्ले से खूब रन बनाए है। और उन्होने पीएसएल में इतिहास भी रच दिया हैं। इस कड़ी में उन्होंने 8 मार्च को पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के खिलाफ हुए मुकाबले अपनी विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ी से सबको हैरान कर दिया । उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 100 से ज्यादा रन बना डाले थे ।

Jason Roy ने 25 गेंदों पर खेली विस्फोटक पारी

जेसन रॉय ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया है उन्होंने बाबर के पेशावर के गेंदबाजी की खूब धुलाई कर बहुत सारे रन बनाए इस दौरान वह 230 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे । इस कड़ी में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में अपना सेंचुरी भी लगाई थी । जेसन रॉय पेशावर के विरुद्ध 63 गेंदों पर नाबाद 145 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली । अपनी शतकीय पारी में 5 छक्के और 20 चौके भी लगाये थे उन्होंने 25 गेंदों पर 110 रन सिर्फ छक्के-चौके से बनाए थे । बाकी 35 रन उन्होंने सिंगल-डबल लेकर बनाए थे ।

Jason Roy का शतक पड़ा बाबर के शतक पर भारी

 

आपको बता दें कि, पीएसएल 2023 का 25वां मैच क्वेटा और पेशावर बीच खेला गया था । इस मैच में बाबर ने शतक के बदौलत से निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 241 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था लेकिन य़ह मुकाबला जाल्मी टीम जीत नहीं पाई क्योंकि दूसरी तरफ जेसन विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने लगातार चौके – छक्के की बौछार कर अपनी टीम के लिए जीत दिलाने काफी मदद की। उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी कर 8 विकेट से जीत हासिल की।

हार्दिक पांड्या को दे चुके हैं Jason Roy धोखा

आपको बता दें कि पाकिस्तान की सुपर लीग 2023 में कोहराम मचाने वाले यह खिलाड़ी (Jason Roy) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और हार्दिक पांड्या को पहले धोखा दे दिया है। दरअसल, आईपीएल के 15वें संस्करण में नई टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में जेसन रॉय को 2 करोड़ में खरीदा कर अपनी टीम में शामिल किया था । लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही लिस्ट से अपना नाम वापिस ले लिया था । इसके बाद आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन से पूर्व जीटी ने बाहर कर दिया, फिर उन्हें कोच्चि में हुई नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा।

error: Content is protected !!