साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (RSA vs WI 3rd T20) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला गया, जहां श्रंखला का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीत लिया था . दूसरा टी20 मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत लिया . वहीं, सीरीज का निर्णय मैच में अफ़्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन बनाये थे . जवाब में साउथ अफ्रीका 213 रन पर पूरी टीम सिमट गई . और 7 रन से यह मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिया, इसी के साथ विंडीज ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर लिया।
शेफर्ड-निकोलस की तूफानी पारी से बड़ा स्कोर तक पहुंची विंडीज
सीरीज के दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 39 गेंदों में शतकीय पारी खेलने वाले जॉनसन चार्ल्स तीसरे टी20 में 0 रन के स्कोर पर आउट हो गए. उनके सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन पधार दिये. उसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक छोर पर मोर्चा को संभाला .
पिछले दो मुकाबलों में बल्ले से नाकाम रहे निकोलस ने तीसरे मुकाबले में 41 रनों की तूफानी पारी से टीम को मजबूत स्थिति ला दिया . इसके बाद विंडीज की तरफ से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रोमरियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 44 रन की आतिश पारी खेलकर टीम को 200 के पार पंहुचाया।
RSA vs WI: रीजा हेंड्रिक्स की पारी गई बेकार, 7 रनों से जीती वेस्टइंडीज
221 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद अच्छी रही . टीम के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 83 रनों की बेह्तरीन पारी खेलकर टीम को जीत के दहलीज जाने का प्रयास किया, क्विंटन डि कॉक ने 21 बनाकर आउट हो गये . हालांकि, डेविड मिलर इस मैच में बल्ले से रन बनाने मे नाकाम रहे
वहीं, रीले रूसो ने 21 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गये . मैच के आखिरी ओवर में 26 रनों की दरकार थी लेकिन टीम के कप्तान एडेन मारक्रम और टीम महज 18 रन ही बना पाई . और , 7 रनों से यह मुकाबला वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिया .