पृथ्वी शॉ की अचानक चमकी किस्मत, इस खिलाड़ी की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में करेंगे एंट्री

टीम इंडिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल जा रही है. सीरीज के आखरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत के लिए काफी जोरदार संघर्ष करती नजर आ रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट चौथे टेस्ट मैच में भारत की जीत पर निर्भर करता है. इस टेस्ट सीरीज के बीच भारत को कंगारुओ से तीन वनडे मुकाबले भी खेलने है.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चूका है लेकिन अब खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से लगता है पृथ्वी शॉ की किस्मत चमकने वाली है. उम्मीद है की उन्हें टीम में विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

पृथ्वी शॉ की होगी टीम इंडिया में वापसी

भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लम्बे समय से मेहनत कर रहे पृथ्वी शॉ की लगता है किस्मत चमकने वाली है. 23 साला के शॉ भारत के लिए अपना डेब्यू कर चुके है लेकिन एक बार टीम से बाहर होने के बाद से वो वापसी नहीं कर सके है. शॉ को हाल ही में खेली गयी टी20 सीरीज में चुना गया था लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें मौका नहीं मिल सका. शॉ को लेकर उनके फैंस लगातार उन्हें नज़रअंदाज किये जाने की भी बात करते नजर आते है.

पर अब लगता है उनकी टीम में जगह बनती हुई नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर होते नजर आ रहे है. ऐसे में शॉ को एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किये जा सकता है. बता दें शॉ ने अपना आखरी वनडे मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

अभी तक शॉ का क्रिकेट करियर

23 साल के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के साल 2018 में भारत कल इए टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी अपनी जगह बनाई. शॉ ने 5 टेस्ट मैचों में 42 से ज्यादा की औसत से 339 रन बनाये है जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है. वही 1 टी20 मुकाबले में वो सिर्फ 1 गेंद खेलने में ही कामयाब हुए है.

वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 6 मुकाबलों में 32 से ज्यादा की औसत से 189 रन बनाये है. इसके अलावा आईपीएल में शॉ काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते रहे है. अभी तक 63 मैचों में उन्होंने 25 से ज्यादा औसत से शानदार 1588 रन बनाये है. जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 147.45 का रहा है.

error: Content is protected !!