SRH VS MI : सचिन के लाल ने रोहित शर्मा की बचाई लाज, साँस रोक देने वाले मुक़ाबले में मुंबई ने SRH को 14 रन रौंदा

आईपीएल 2023 का 25 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया जहाँ मुंबई ने हैदराबाद को 14 रन से मात दी। बता दें कि, इस मुकाबले हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए न्योता दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने 19.5 ओवर में 178 रन पाई ।

कैमरून ग्रीन ने बचाई लाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही, । कप्तान रोहित शर्मा 28 रन, और ईशान किशन 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, वहीं सूर्या यादव 7 रन, तिलक वर्मा 37 रन बनाकर आउट हो गये, इसके बाद कैमरून ग्रीन पारी को संभाला और सिर्फ 40 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली । वहीं, टिम डेविड 16 बनाकर आउट हो गये। बता दें कि हैदराबाद की ओर से जनसेन ने 2, नटराजन-भुवी ने, 1-1 विकेट हासिल की

मयंक अग्रवाल ने खेली बड़ी पारी

इस जवाब में जब बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रहा । हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर आउट हो गये, इसके बाद मयंक अग्रवाल ने टीम के पारी को संभाला और सिर्फ 41 गेंदों 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे । वहीं, कप्तान मारकर्म 22, अभिषेक शर्मा 1रन,राहुल त्रिपाठी 7 रन, क्लासेन 36 रन,
मारकंडे 2 रन बनाकर नाबाद रहे ,और भुवी 2 रन बनाकर बता दें कि मुंबई की ओर से चावला, मेरेडिथ और ब्रेंडोफ ने 2-2 जबकि ग्रीन और अर्जुन ने 1-1 विकेट हासिल किये ।

अर्जुन ने बचाई रोहित की लाज

आपको बता दें कि, कप्तान रोहित शर्मा ने सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा जताते हुए उन्होंने मुकाबले का अंतिम ओवर करवाया . अर्जुन कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने अंतिम ओवर में 20 रन बचाकर टीम को शानदार जीत दिलाई, साथ ही आईपीएल 2023 का अपना पहला विकेट भी दर्ज की।

error: Content is protected !!