Video: रोहित ने विराट के मुंह पर लगाया गुलाल, फिर कोहली ने बस में जमकर किया भांगड़ा, टीम इंडिया के होली जश्न का VIDEO वायरल

भारत देश में इस समय होली (Holi) के रंग का जश्न मना रहा है।आपको बता दें कि कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक इस पर्व बेहद धूम धाम मनाया जा रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम सभी खिलाड़ी होली का जश्न मनाए तो क्यों ना मनाए है। मौजूदा समय में टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में खेलने जा रही है इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने होली का जश्न मानने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

आज यानि 7 मार्च को होलिका दहन के इस अवसर पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के गेमचेंजर और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक दूसरे के ऊपर रंग-गुलाल लगाते और उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli और Rohit Sharma ने साथ धूम – धाम से मनाई होली

आपको बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा एक दूसरे के ऊपर रंग-गुलाल उड़ाते हुए और खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी भारतीय टीम एक बस में है और सबसे आगे शुभमन गिल सभी लोगों का विडिओ बना रहे थे।

विराट कोहली के साथ पूरी टीम ट्रेंडिंग सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच बाद हाथ में नीले रंग का गुलाल लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आ जाते हैं। वह अपने दोनों हाथ हवा में रंग उड़ाते हुए नजर आते हैं और उसके बाद विराट के चेहरे की तरफ गुलाल को फेंकते हैं। इसके बाद विराट कोहली भी जमकर भांगड़ा पर डांस करने लगते हैं, इस वीडियो में इन 2 स्टार खिलाड़ी के अलावा धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी नजर आते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

Rohit Sharma ने बस में सभी खिलाड़ियों के साथ खिचाई फोटो

आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के द्वारा मनाए गए होली जश्न की तस्वीरें को फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। एक तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, चेतेशर पुजारा और कुलदीप यादव के साथ रंग में रंगे हुए फोटो लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सभी तस्वीर भी टीम बस की ही है, इसी बीच खिलाड़ियों के साथ अन्य स्टाफ के कुछ सदस्य भी गुलाल लगाते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना चोथा टेस्ट खेलने के लिए अहमदाबाद में पहुच गई है, वायरल हो रही इस वीडियो और तस्वीरे संभवतः प्रैक्टिस से लौटने के दौरान होंगी ।

error: Content is protected !!