विराट कोहली के विकेट गंवाने पर भड़के रवींद्र जडेजा, फिर DRS खराब करने से भी रोका, वायरल हुआ VIDEO

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) एकमात्र बल्लेबाज रहे जो कुछ हद तक ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक का सामना कर पाए. लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि विराट शायद रविंद्र जडेजा के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए भारत को अच्छी स्थिति में ले जाएंगे तभी 31 रन के स्कोर पर वे एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. आउट होने के बाद कोहली (Virat Kohli) ने जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ कुछ देर तक बात की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

क्या है वायरल वीडियो में?

31 रन बनाकर नाथन इलिस की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट करार दिए गए विराट को शायद अपने आउट होने का भरोसा नहीं था. सामने अंपायर नितिन मेनन थे जिन्हें कोहली को कई बार संदेहास्पद तरीके से आउट दिया है. इसलिए कोहली नॉन स्ट्राइक पर खड़े रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से ये पूछने गए कि क्या वे अंपायर के निर्णय के खिलाफ डीआरएस लें

लेकिन जडेजा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को डीआरएस लेने से मना कर दिया. जडेजा शायद ये सामने से ये देख पा रहे थे कि कोहली आउट हैं. जडेजा (Ravindra Jadeja) के इनकार के बाद कोहली पेवेलियन की तरफ बढ़ गए. जडेजा और विराट की बातचीत का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

117 पर सिमटी टीम इंडिया

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी को मजबूर टीम इंडिया मिचेल स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 26 ओवर में मात्र 117 के स्कोर पर सिमट गई. विराट कोहली 31 रन के अलावा अक्षर पटेल नाबाद 29 ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने खड़े होने की हिम्मत दिखा सके. मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 तो शीन एबॉट ने 3 विकेट लिए. युवा गेंदबाज नाथन इलिस को 2 विकेट मिले.

10 विकेट से हारी भारतीय टीम

117 रन पर सिमटने वाली टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में 121 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से मात दी. मार्श ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और 36 गेंदों पर 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए. पिछले मैच में फ्लॉप रहे ट्रेविस हेड ने भी 30 गेंदों पर 10 चौके की सहायता से नाबाद 51 रनों की पारी खेली.

error: Content is protected !!