भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज, फिल्डर और बैट्समैन रविंद्र जडेजा हर मैच में शानदार पारी खेलते है। अपने शानदार प्रदर्शन से आज रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी -20 में जगह पक्की बना ली है।
रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय
रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 में गुजरात के जामनगर में हुआ था। वह टीम इंडिया के एक सफल ऑल राउंडर प्लेयर है। उनके पिता अनिरुद्ध जडेजा एक प्राइवेट कंपनी में चौकीदार की नौकरी करते थे। उनकी माता लता जडेजा एक गृहणी थी। जडेजा के पिता अपने बेटे को भारतीय सेना में शामिल करना चाहते थे, लेकिन उनकी रुचि क्रिकेट में थी। पिता से डर लगने के बावजूद भी जडेजा ने अपने सपने को पूरा किया।
रविंद्र जडेजा का परिवार
रविंद्र जडेजा अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करते थे। जैसे तैसे पैसे बचाकर उन्होंने अपने लिए एक क्रिकेट किट खरीदी थी। लेकिन साल 2005 में एक हादसे में जडेजा की मां का निधन हो गया हैं। मात्र 17 साल की उम्र में मां को खो देने के बाद जडेजा पूरी तरह टूट गए थे।
लेकिन मां के जाने के बाद रविंद्र जडेजा की बहन नैना ने मां की भूमिका निभाई और उन्हें खेलने के लिए फिर से ट्रैक पर लाई। अपनी लगन और मेहनत से जडेजा वापस मैदान पर अपना जलवा दिखाने लगे। इस तरह उन्होंने भारतीय टीम में शामिल होकर अपनी मां का सपना पूरा किया।
रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम, रविंद्र जडेजा की लव स्टोरी
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 में रीवा सोलंकी के साथ हुई। इसके एक साल बाद 13 जून 2017 में रविंद्र जडेजा की एक बेटी हुई। जिसका नाम निध्याना है। रविंद्र जडेजा और रीवा सोलंकी एक पार्टी में मिले थे। जहां पहली मुलाकात में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। तीन महीने डेट करने के बाद दोनों ने 5 फरवरी 2016 में सगाई कर ली थी।