Sunil Gavaskar: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से हराकर अपने नाम कर लिया है वहीं दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को मात दे दिया . इससे यह कंफर्म हो गया कि भारत WTC फाइनल में जगह पक्की हो गई है. बता दे कि जून में भारत लंदन में ओवल के मैदान पर कंगारू टीम के साथ WTC का फाइनल मैच खेलेगा . वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी बात कही, उन्होंने प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल करने की बात कही है आइये जानते हैं.
केएस भरत को नहीं देखना चाहते गावस्कर
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा,
“भारतीय टीम के पास दो चिंता है पहली जसप्रीत बुमराह और दूसरा ऋषभ पंत ये दोनों टेस्ट क्रिकेट मे भारत के लिए अहम होने वाले हैं. फिलहाल दोनों चोट के कारण टीम से काफी दूर चल रहे हैं. ऐसे में भारत को अपना एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ WTC फाइनल के लिए ढूंढना होगा. केएस भरत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिला लेकिन वह ना तो अपने बल्ले से जलवा दिखा सके और ना हीं अपनी विकेटकीपिंग से सबको प्रभावित कर सके. इसलिए भारतीय टीम को एक विकेटकीपर की तलाश करनी होगी.”
इस बल्लेबाज़ को खिलाने की पेशकश
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्पोर्ट्स तक से इस बारे में बात करते हुए बताया कि,
“भारतीय टीम को केएल राहुल (Kl Rahul) को तैयार करना पड़ेगा. मेरी नज़र में केएल राहुल इंग्लैंड की पीच पर खेलने की काबिलियत रखते हैं. राहुल नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं. इसके अलावा राहुल (Kl Rahul) ने पिछले साल लॉडर्स के मैदान पर अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और शतक जमाया था. WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए राहुल की तरफ देखना चाहिए.”
30 के आंकड़े को नहीं कर पाए हैं पार
आपको बता दें कि केएल राहुल (Kl Rahul) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती दो मुकाबले में जगह मिली थी लेकिन राहुल दोनों टेस्ट मैच में फ्लॉप साबित हुए. वहीं राहुल की खराब फॉर्म देखते हुए उन्हें उप-कप्तानी से भी हटा दिया गया था. इसके अलावा राहुल टेस्ट मैच की पिछली 10 पारियों में एक बार भी 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सके हैं. वहीं दूसरी ओर सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने कहा कि आप राहुल के साथ-साथ विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की ओर भी देख सकते हो. वहीं ईशान किशन केएस भरत से अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं।