आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) खेल की दुनिया के अलावा अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. भारत में आईपीएल के अलावा रमजान का महीना भी चल रहा है. आईपीएल में खेलने वाले कई मुस्लिम खिलाड़ियों ने भी रमजान के महीने में रोजा रखा है. वहीं, रमजान के इस सुनहरे मौके पर हार्दिक पंड्या अपने ही टीममेट राशिद खान के होटल रूम में जा पहुंचे, जहाँ उन्होंने अफगानी खिलाड़ियों संग सहरी खाई.
Hardik Pandya ने अफगान खिलाड़ियों संग खाई सहरी
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर करामाती खान यानी राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर सहरी खाने की एक तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें कि रमजान के महीने में रोजा रखने वाले हर शख्स को सुबह-सुबह सहरी खानी होती है. ऐसे में, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बड़ा दिल दिखाते हुए अफगान खिलाड़ियों संग सहरी (Sehri) खाने पहुंच गए. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं, राशिद खान और अफगान खिलाड़ी भी हार्दिक (Hardik Pandya) के आने से गदगद हो उठे. सबसे भावुक कर देने वाली बात तो यह है कि रमजान के महीने में राशिद खान ने रोजा रखा है. रोजा में पानी पिए बिना रहना पड़ता है. ऐसे में, राशिद खान बिना पानी पिए मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं.
गुजरात ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस (DC vs GT) से हुआ. इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.