Virat Kohli Century: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म वापस कर लिए है। कोहली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो की जमकर पिटाई की है। इस दौरान कोहली ने कंगारू टीम की जमकर पिटाई करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक ठोक दिया है। उन्होंने इससे पहले टेस्ट शतक साल 2019 लगाया था आज यानी तीन का सूखा समाप्त करने के बाद उनके बल्ले शतक आया है। उनके एक शतक ने सोशल मीडिया पर महफिल की सुर्खियों बटोर रही है। कोहली (Virat Kohli Century) के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और उनके शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे है।
Virat Kohli Century: 3 साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली ने जड़ा तूफानी शतक
भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली ने कंगारू टीम के विरुद्ध अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का 75वां शतक ठोक दिया है। उन्होंने यह शतक महज 232 गेंदो में लगाया था । उनका यह शतक बहुत ही खास था क्योंकि वह कई सालों से टेस्ट फॉर्मेट में बल्ले से रन जुझ रहे थे लेकिन, उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में शतक ठोंककर अपने आलोचको के मुँह पर ताला लगा दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे है और अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया दे कर उनके 28वें शतक का जश्न मना रहे है।
Virat Kohli Century: फैंस ने कुछ इस तरह लुटाया प्यार
क्रिकेट का सिर्फ एक ही किंग है pic.twitter.com/oxBTfDHOkF
— javed ansari (@javedan00643948) March 12, 2023
The king does it again #ViratKohli𓃵 #BorderGavaskarTrophy2023
— Chiranjeevi (CHIRU) Chalamalasetty (@ChChiranjeevi1) March 12, 2023
Inka naam bhi virat aur kaam bhi. #ViratKohli𓃵 👑🇮🇳#INDvAUS
— Aditya (@LFCaditya_) March 12, 2023
After 1025 days, finally the most awaited test century by Virat Kohli 😭❤️🐐#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/28HpTocEGL
— Sahil 💫 (@SahilSayyad_18) March 12, 2023