शिखर धवन: आईपीएल 2023 में का 18वां मुकाबला कल गुजरात और पंजाब के बीच के पंजाब के घरेलू मैदान पर खेला गया जहां गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी न्योता दिया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाये थे इस जवाब में गुजरात की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया . मैच में हार के बाद शिखर धवन काफी निराश नजर आये
शिखर धवन ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार
गुजरात और पंजाब के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. दोनों हो टीमों में टेबल में ऊपर अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की . पंजाब की आज बल्लेबाज़ी बेहतर बेहतर नहीं रही वही गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन से गुजरात ने जीत दर्ज की, आखरी ओवर में हार के बाद धवन काफी निराश नजर आये उन्होंने बल्लेबाजों पर हार का दोषी ठहराया, कहा कि हम ज्यादा रन नहीं बना सके जो करारी हार की वजह बना, उन्होंने कहा,
“मैं सहमत हूँ कि हमने ज़्यादा रन नहीं बनाये . आगामी मुकाबलों में हम अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे, अगर आप डॉट बॉल्स की संख्या देखे तो 56 गेंदों पर रन ना बनाने वाली टीम हारेगी ही. शुरुआत में विकेट गिर जाने पर हम थोड़ा लड़खड़ा गये थे .”
टीम से जुड़ने आ रहा 11 करोड़ का खिलाडी
धवन ने आगे कहा, “हमने गेंदबाजी भी बहुत शानदार की है. यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन जिस तरह उन्होंने टार्गेट इतना मुश्किल बनाया वो काबिलेतारीफ था. लिविंगस्टोन प्रैक्टिस प आये थे लेकिन मासपेशियों में खिचाव के कारण वो एक दो दिन बाद टीम से साथ जुड़ेंगे.”
गुजरात को मिली आखरी ओवर में जीत
पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई पंजाब टीम शुरुआती लड़खड़ाती हुई नजर आई .वहीं कप्तान धवन ने 8 रन बनाकर आउट हो गये वहीं मैथ्यू शोर्ट ने 36 रन .जितेश शर्मा 25 रन बनकर वो भी पवेलियन लौट गये. भानुका 26 गेंदों में 20 रन, सैम, 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे . अंतिम ओवर में दो रनआउट के साथ पंजाब ने 20 ओवर में 153 रन का टार्गेट दिया
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम सलामी बल्लेबाज़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई, साहा सिर्फ 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गये . साईं सुदर्शन 19 रन .कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद डेविड मिलर और गिल ने मोर्चा को संभाला लेकिन गिल 67 रन पर आउट हो गए, इसके बाद फिनिशर के नाम से मशहूर राहुल तेवतिया ने आकर एक चौका लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई