LLC Masters 2023: कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेली जी रही है. इस लीग में वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल शानदार बल्लेबाजी के साथ अपने मस्त मिजाज अंदाज के लिए भी जाने जाते रहे है है. क्रिस गेल का यही अंदाज लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले में फील्डिंग के दौरान दिखा. जब क्रिस गेल मैदान पर फील्डिंग करते हुए डांस करते नजर आएंगे.
क्रिस गेल ने बीच मैदान किया डांस, रैना-पठान की छूटी हंसी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में बुधवार को क्रिस गेल वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेल मैच खेल रहे है. इस मुकाबले के दौरान क्रिस गेल फील्डिंग करते हुए स्टेडियम में डांस करते दिखे और दर्शक उनका डांस देखकर शोर मचाने लगे और गेल के डांस का आंनद लेते दिखे. वो भांगड़ा करते नजर आये. उनके डांसिंग अंदाज को देखकर सुरेश रैना और युसूफ पठान की हंसी छूट गई. क्रिस गेल के डांस का शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्रिस गेल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि पहला मौका नहीं है कि क्रिस गेल मैदान पर डांस या मस्ती करते नजर आए हैं. क्रिस गेल अक्सर मैदान पर डांस करते दिखते है. क्रिस गेल का मैदान पर डांस करने का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है. पिछले साल भी क्रिस गेल का एक वीडियो भारतीय पंरपरा में वायरल हुआ था जिसमें वह नवरात्रि पर गरवा डांस करते दिखे है. क्रिस गेल के गरवा डांस भी भारतीय क्रिकेट फैंस ने जमकर पसंद किया था. यहीं नहीं क्रिस गेल का गरवा वीडियो काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा था.
Chris Gayle – the crowd entertainer! pic.twitter.com/08x6iBM7w6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2023
क्रिस गेल के अंदाज भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी पसंद है, जिसके कारण भारत में भी क्रिस गेल की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. बुधवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेलते हुए इंडियन महाराजा के खिलाफ क्रिस गेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गेल ने 46 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 9 चौके और एक छ्क्का लगाया.