“99 रन की पारी 100 शतक पर भारी”, सोफी डिवाइन ने 33 गेंदों में 99 रन कूट कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फ़ैस ने जमकर लुटाया प्यार

WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने विमेंस प्रीमियर लीगे के पहले सीजन में तूफानी पारी खेलकर तबाही मचा दिया है। यह महिला क्रिकेट के नजरिये में सबसे विस्फोटक पारी खेलने वाली सोफी डिवाइन ने यह कारनामा भारतीय विमेंस प्रीमियर लीग में करके दिखाया है। 18 मार्च आरसीबी और गुजरात जाएंट्स के बीच करो या मारो का मुकाबला हुआ था। जहां आरसीबी टीम की सोफी डिवाइन ने सिर्फ 33 गेंदों पर 99 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली । जिसके बाद सोशल मीडिया एक आग की तरह फैल गई है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है।

सोफी डिवाइन ने अकेले गुजरात के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भले ही विमेंस प्रीमियर लीग 2023 सीजन बहुत अच्छा नहीं गुजरा है। लेकिन सोफी डिवाइन (Sophie Devine) की तरफ से खेली गई 99 रन की तूफानी पारी क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में छ्प गई है। 18 मार्च की रात को प्लेऑफ़ की उम्मीदों को मजबूती देने के इरादे से उतरी आरसीबी का सामना गुजरात जाएंट्स से हुआ था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जाएंट्स की ओर से 189 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। आमतौर पर 20 ओवर के खेल में यह लक्ष्य काफी बड़ा साबित होता है।

लेकिन डिवाइन की पारी के बूते बैंगलोर की टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 15.3 ओवर के भीतर 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। उनकी इस पारी में 9 चौके और 8 दनदनाते छक्के शामिल थे, जिसमें से एक सिक्स 94 मीटर का था। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने सोफी डिवाइन (Sophie Devine) पर जमकर प्यार बरसाया है। जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

Sophie Devine पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

error: Content is protected !!